भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शरण में आये हैं / भजन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:18, 13 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKBhajan |रचनाकार= }} <poem>शरण में आये हैं शरण में आये हैं हम तुम्हारी …)
शरण में आये हैं
शरण में आये हैं हम तुम्हारी
दया करो हे दयालु भगवन .
सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी
दया करो हे दयालु भगवन ..
न हम में बल है न हम में शक्ति
न हम में साधन न हम में भक्ति .
तभी कहाओगे ताप हारी
दया करो हे दयालु भगवन ..
जो तुम पिता हो तो हम हैं बालक
जो तुम हो स्वामी तो हम हैं सेवक .
जो तुम हो ठाकुर तो हम पुजारी
दया करो हे दयालु भगवन ..
प्रदान कर दो महान शक्ति
भरो हमारे में ज्ञान भक्ति .
तुम्हारे दर के हैं हम भिखारी
दया करो हे दयालु भगवन ..