Last modified on 13 नवम्बर 2009, at 15:56

साजन तुम्हारी याद / श्रद्धा जैन

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:56, 13 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= श्रद्धा जैन }} {{KKCatKavita}} <poem> मुझको कभी जगाए ये सारी-स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझको कभी जगाए ये सारी-सारी रात
कभी निंदिया की आगोश में, हो तुमसे मुलाक़ात
जाने कितने रूप बदल कर आए तुम्हारी याद
कभी चुभन तो कभी सपन है साजन तुम्हारी याद

है सबब उदासी का कभी तो कभी हँसी लब पर
कभी तुम्हारी आहट सुन लूँ पलकें मूंद कर
हूँ बहुत चन्चल हँसमुख, हर महफ़िल की जान
कभी मैं खुद को ढूँढ रही हूँ खुद से हूँ अंजान
जाने कितने रूप बदल कर आए तुम्हारी याद
कभी शूल तो कभी फूल है साजन तुम्हारी याद
 
आग कभी है, कभी सबा है
कभी है सहरा, कभी दरिया है
चाँद की ठंडक, है सूरज की जलन भी
है ये हक़ीक़त, मृगतृष्णा में मन भी ,
जाने कितने रूप बदल कर आए तुम्हारी याद
कभी आस तो कभी प्यास है साजन तुम्हारी याद