Last modified on 17 नवम्बर 2009, at 13:47

एक बुरा सपना / मदन गोपाल लढा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:47, 17 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढा }} {{KKCatKavita}} <poem> वह लपर-लपर करके बूक से ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह लपर-लपर करके
बूक से
गर्म रक्त पी रही है
अन्धेर घुप्प में
बिजली की तरह
चमकती है उसकी आँखें

मौन में सरणाट बजती है
उसकी साँस
मैं अकेला
डर से काँपता
कभी उसे देखता हूँ
कभी हाथ में
इकट्ठा की हुई कविताओं को।


मूल राजस्थानी से अनुवाद : स्वयं कवि द्वारा