Last modified on 25 नवम्बर 2009, at 07:22

वह प्यार - 2 / लाल्टू

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:22, 25 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह= }}<poem>तुम्हारी पीठ पर से कुछ अणु मे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारी पीठ पर से कुछ अणु
मेरी हस्त – रेखाओं में बस गये हैं
जहां भी जाता हूं
लोगों से हाथ मिलाता हूं
उनके शरीर में कुछ तुम आ जाती हो
और वे सुन्दर लगने लगते हैं अचानक
कम नहीं होती मुझमें तुम
जहां कहीं से भी लौटता हूं
तुम होती हो हथेलियों पर
सड़कों से नाचते – नाचते लौटता हूं घर
दरवाजा खोलते ही खिलखिलाता हंस उठता है
दीवार पर पसरा भगतसिंह