Last modified on 25 नवम्बर 2009, at 07:50

बूँद बूँद आँसू / लाल्टू

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:50, 25 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह= }} <poem>जल थल नभ अनगिनत खेल पोथियों …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जल थल नभ अनगिनत खेल
पोथियों भरी अक्षरों की रेल
वाद संवाद विवाद प्रतिवाद
जहाँ भी हूँ आबाद
आख़िर में मैं
बूँद-बूँद आँसू
छोटे-बड़े पर्दों पर
इस-उस की आँखों निरन्तर
प्रेम-नफ़रत, चीख़, उल्लास
कहीं महज़ आवाज़ सायास
आख़िर में मैं
बूँद-बूँद आँसू
द्वीप-मध्यद्वीप, देश-विदेश
युद्ध शांति अध्याय विशेष
उथल-पुथल प्राण
चहल-पहल के गान
आख़िर में मैं
बूँद-बूँद आँसू