भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खर्राटे / केदारनाथ सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 26 नवम्बर 2009 का अवतरण ("खर्राटे / केदारनाथ सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
मेरी आत्मा एक घर है
जहाँ अपने लम्बे उदास खर्राटों के साथ
यह दुनिया सोती है
और मैं सोता हूँ उसके बाहर
मैदान में
और मैदान
चूँकि मैदान के बाहर कहीं जा नहीं सकता
इसलिए कँटीली झाड़ियों पर
टिका देता है सिर
और एक पत्थर जैसी गरिमा
और धैर्य के साथ
सहता है मेरे खर्राटों को
जिन्हें गिरगिट-झींगुर सब सुनते हैं
एक मुझे छोड़कर।