Last modified on 29 नवम्बर 2009, at 02:48

मिट्टी होगा, सोना होगा / प्रदीप कान्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:48, 29 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप कान्त |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> मिट्टी होगा, स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मिट्टी होगा, सोना होगा
कुछ ना कुछ तो होना होगा
 
नहीं उचटती नींद जहाँ पर
सपना वहीं सलोना होगा
 
पत्थर ना हो जाएँ पलकें
हँसी न हो तो रोना होगा
 
गर्द सफ़र की निकल सके भी
घर में कोई कोना होगा
 
बरखा के आसार नहीं है
बीज तो फिर भी बोना होगा