भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विदा-गीत / नरेन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:16, 30 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)
फिर भी न मुझे देना बिसार!
गिर जाऊँ आँखों से यदि मैं अस्ताचलगामी रवि-समान,
मूर्च्छित हो सान्ध्य कमल-सा जब आँसू जल का जलजात-गान,
पतझर की पीली पत्ती-सी प्रतिध्वनि न साथ ले मधु बयार,
फिर भी न मुझे देना बिसार!
जब अर्द्धरात्रि की गूँज, चाँदनी की माया, दे मुझे भुला;
तारे न दिलावें याद तुम्हें मेरी, न सुबह का फ़लक धुला;
मिल जायँ धूल में फूल सुप्त सुधि-दीपक के झर निराधार,
फिर भी न मुझे देना बिसार!
जब अंतिम बार उमड़ उर में कुहरे-सा कुछ हो जाय लीन,
झर अंतिम आँसू सूख चुकें जब--पथ में जैसे ओस दीन,
हो नया दिवस, हो जाय निशा-सी मेरी वीणा छिन्नतार,
फिर भी न मुझे देना बिसार!