भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मधुकर गीत / नरेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:20, 30 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है फूल फूल में स्नेह-सुधा! मत माँग—कली मुरझाएगी!

कुछ ऐसी तेरी भाग्य-रेख, मन-मधुकर तेरी चाह देख,
इस उपवन की हर एक कली, मुसकाएगी, मुरझाएगी!

है शाप कि सुन तेरा गुंजन जो मुग्धा खोलेगी लोचन,
वह पंखड़ियों के पलक-पाँवड़े बिछा स्वयं झर जाएगी!

है झूठ कि रीता है उपवन, है झूठ कि सूखा है मधुवन,
पर तू मत देख उधर—पल में पतझर की आँधी आएगी!

है फूल फूल में स्नेह-सुधा, मत माँग—कली मुरझाएगी!