भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वप्न की बात / नरेन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 30 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)
'कठिन शीत है,
ठिर न गये हों कहीं तुम्हारे कोमल कर,
कोमल पाँवों के पोर,
(ले अपने उत्सुक हाथों में)
आओ इन्हें तनिक गरमा दूँ, आओ भी इस ओर!
छू लेने दो ठंढी ठंढी नोक नाक की
औ कानों की लोर--
आओ ना इस ओर!’
तुम मुँह फेर खड़े थे--देखो मैंने तुम्हें बुलाया,
इतने में खुल गई आँख, सपना आँखों का जाने कहाँ समाया!
है इनका स्वभाव ही ऐसा--
मिट्टी के प्यालों-से सपने टूट फूट जाते हैं,
जान बूझकर आँखों में क्यों आँसू फिर भी भर आते हैं?
शून्य निशा है, मैं एकाकी;
आओ मेरे पलक पोंछ दो,
प्रिय! अपने सुकुमार करों में ले साड़ी का छोर!
बड़े बड़े करुणार्द्र दृगों से देखो ना इस ओर!