भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन से / नरेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:18, 1 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब पत्थर बन जा, मन मेरे!—
जिससे तुझको घन और हथौड़ा ही तोड़े!
खन खन का लगना, जी दुखना छूटे,
तू भी अपना रोना-धोना छोड़े!

क्या बने काँच का पैमाना--
जिसको कोई भी चाहे जब तोड़े-फोड़े!
बन जा कठोर—जिससे न कभी
फिर तू कठोर इस दुनिया से, मन, मुँह मोड़े!

जब वक्त आयगा, दुःख जायगा—
भरने दे इनको, फूटेंगे ये तेरे दुखते फोड़े!
तू ख़ाक फ़ाँक दिल ताजा कर
ज्यों लोट रेत में हो ताज़ा उठते घोड़े!