भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नफ़रत का माहौल / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:06, 6 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह }} {{KKCatKavita}} <poem> मुहब्बत के खिलाफ़ …)
मुहब्बत के खिलाफ़
लामबंद तहजीब का मज़ाक जारी है
जारी है फिर भी
फूलों का खिलना
बर्फ़ का गिरना
धूप का हँसना
और अँधेरे का खिलखिलाना
पहाड़ों की रंगत बरकरार है पहले की तरह
पहले की तरह बरकरार है नदियों की रफ़्तार
झरनों की ललकार बरकरार है पहले की तरह
जानवरों की नीद में खलल पड़ रहा है इसके वावजूद
इसके वावजूद बच्चे संजीदा हुए हैं रह-रहकर
औरतें ज़रूरत से ज़्याद ख़ामोश होती गई हैं इसके वावजूद
मुहब्बत के खिलाफ़
लामबंद तहजीब का मज़ाक जारी है
रचनाकाल : 30.04.1991
शलभ श्रीराम सिंह की यह रचना उनकी निजी डायरी से कविता कोश को चित्रकार और हिन्दी के कवि कुँअर रविन्द्र के सहयोग से प्राप्त हुई। शलभ जी मृत्यु से पहले अपनी डायरियाँ और रचनाएँ उन्हें सौंप गए थे।