भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप के हाशिये /शांति सुमन

Kavita Kosh से
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:52, 8 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह = }} {{KKCatKavita}} <poem> शहरों ने जाल बुने…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


शहरों ने जाल बुने
हमने माना कि रिश्ते नए

सो रही है जाने कहाँ
एक हल्की गुलाबी मिठास
कुछ आकाश ऐसा रहा
हट गए पत्थरों के लिबास

बादलों के ये साये घने
और भी धूप के हाशिये

रख गयी धुनकर रुई सा
अनगिन यात्राओं की याद
कुछ समय अंश ऐसे रहे
हाथों में सागर के झाग

झुकी हुई पीठ क्या तने
बस बुझे हुए क्षण ही जिये