भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छिपा उर में कोई अनजान / रामकुमार वर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 8 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)
छिपा उर में कोई अनजान।
खोज खोज कर साँस विफल
भीतर आती जाती है,
पुतली के काले बादल में
वर्षा सुख पाती है;
एक वेदना विद्युत-सी
खिंच खिंच कर चुभ जाती है,
एक रागिनी चातक-स्वर में
सिहर सिहर गाती है।
कौन समझे-समझावे गान!
छिपा उर में कोई अनजान।