भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोकिल की यह कोमल पुकार / रामकुमार वर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:44, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)
कोकिल की यह कोमल पुकार।
कितने मधुसिक्त वसन्तों ने कर मधुर भेज दी यह पुकार॥
पर तारों की नीरव समाधि में
डूबे मेरे सभी गान,
असहाय हृदय की हूक हाय!
आँसू बन आई है अजान।
यह जीवन तो दंशन-सा है, विष-सा साँसों का है उभार॥
क्या मधुर राग! यह तो मेरे
सुख का है अपहृत घन महान,
ये विहग अलग हो उड़े सभी
ले मुझ से मेरे मधुर गान।
यह गान, आज है सोई-सी स्मृति का कितना निष्ठुर प्रहार!!