Last modified on 11 दिसम्बर 2009, at 01:14

तुम्हें आज पहिचान गया / रामकुमार वर्मा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:14, 11 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हें आज पहिचान गया।
मेरे दुख का समय आज जब--
सुख के समय समान गया॥
वर्षा के नव श्यामल तन में,
छवि थी इन्द्रधनुष के घन में,
चपला की चंचल चितवन से--
द्युति थी उस घुँघराले घन में।
इस सुख के केवल दो क्षण में,
मेरा सारा ज्ञान गया।
तुम्हें आज पहिचान गया॥