भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन-तन्त्री के तार तार / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:18, 11 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन-तन्त्री के तार तार।
मदन-तीर की पीड़ा लेकर
कसक रहे हैं बार बार॥
अपने स्थल पर ही रहकर
छूते हैं विस्तृत नभ अपार।
प्रति पल आकर पहन पहन--
जाते ध्वनियों के हिले हार॥
नव-बाला के यौवन से
साकार और कुछ निराकार।
मीड़ वेदना है, उसमें सुख--
स्वर्ग तड़पता बार बार।
जीवन-तन्त्री के तार तार।