Last modified on 11 दिसम्बर 2009, at 01:28

मेरा जीवन भरा हुआ है / रामकुमार वर्मा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:28, 11 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरा जीवन भरा हुआ है
विहगों के मृदु रागों में।
हृदय गूँजता है झींगुर के--
अविदित बँधे विहागों में॥
देह सिली है मुझसे, इन
ढीली साँसों के धागों में।
मेरी इच्छा लेकर यह नभ
भागा चार विभागों में॥
ये पल्लव हिल उठे, कौन-सा सुख दे गया वसन्त-समीर।
क्षितिज, तोड़ दो आज प्रेम से मेरी पृथ्वी का प्राचीर॥