Last modified on 13 दिसम्बर 2009, at 22:54

छोटी औरत / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:54, 13 दिसम्बर 2009 का अवतरण (औरत-2 / चंद्र रेखा ढडवाल का नाम बदलकर छोटी औरत / चंद्र रेखा ढडवाल कर दिया गया है: कवियत्री के अनुरोध )


औरत (दो)

क़दमताल करती है औरत
कभी तेज़ कभी धीमे
जैसी बजती है धुन
नाचती है उसपर
कभी हँस कर
कभी रो कर

पाँवों को एक क्रम से
उठाने-बिठाने के
उसके बेढब प्रयासों को देखते
उससे बड़ी उम्र की एक औरत
मुँह बिचकाती है

उसके पल्लू को
अँगुली से लिपेटती
साथ-साथ ठुमकती है
घर की एक
छोटी औरत.