Last modified on 15 दिसम्बर 2009, at 08:11

आदर-फूल और काँटे का / त्रिलोचन

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:11, 15 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>मँहमँहाती गंध चौदिशि करौंदे की लह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मँहमँहाती गंध
चौदिशि करौंदे की
लहर पर लहर
रचती हवा आई

गंध बतला रही है
आगे कहीं है
बन करौंदे का

बन करौंदे का
गंध सूचित कर रही है
सावधान
देखते हुए चलना
राह भी कंटकित होगी

और काँटे राह के
पद का रुधिर पी कर रहेंगे
कंटकों का यही आदर है
फूल का आदर तुम्हारी साँस पहले पा चुकी है।