भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुन पहाड़ / नवनीत शर्मा
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:59, 18 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीत शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> उनके यहां तुम्ह…)
उनके यहां
तुम्हारा कई कुछ दर्ज है।
दहलना है
तुम्हें दरकते देखना।
कचरा बना कहानी रोज की।
तुम्हारी सुबकियों से धुली कुल्हाडि़यां
सिरों से निकली सड़कें
और तुम सिर्फ सिहरते हो।
वे आते हैं
तुम्हें ऐशगाह बना कर
लौट जाते हैं
वे बेचते हैं तुम्हारी मजबूरी
और तुम खड़े रहते हो
' हां हुजूर ऐसा ही हुआ'
की मुद्रा में।
सूखी हुई नदियों के बीच
कौन ढूंढ़े चुल्लू भर पानी
तुमसे पूछा जाना चाहिए
क्यों खामोश रहे
तुम्हारे चाय बागान
जब आधी रात को
एक विदेशी किशोरी को
मिल रही थी
सजा हंस कर बोलने की।