भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं क्या करूँ इसका / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 22 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)
हमेशा ही से
अच्छा लगता रहा है गुलाब
पसंद करते-करते
कब उसी को
पसन्द करते रहने की
प्रतिज्ञा मैंने कर ली
नहीं जानती
पर आजकल ये जो
बोगनवीलिया के
क़ाग़जी-से लगते फूल को
जूड़े में लगा लेने
और गुल-मेहंदी के
इस गुलानारी फूल को
अंजुरी में समेट कर
आँखों के बहुत पास तक
ले आने का मन होता है
मैं क्या करूँ इसका.