Last modified on 25 दिसम्बर 2009, at 15:46

बे-मंज़र इस दुनिया को इक मंज़र दे / कृश्न कुमार 'तूर'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 25 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृश्न कुमार 'तूर' |संग्रह=आलम ऐन / कृश्न कुमार 'तू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बे-मंज़र इस दुनिया को इक मंज़र दे
देनी है कोई निशानी तू मेरा सर दे

दे शादाबी दिल से निकली दुआओं को
बंद सदफ़-सी इस मुठ्ठी को गोहर दे

भर दे मेरा आँगन धूप से बच्चों की
और साया माँ-बाप का सर के ऊपर दे

कोई संदेसा आसमान से उतरे तेरा
मेरे बाम को इक उजला-सा कबूतर दे

प्यार की इक इक बूँद को मैं तरसा हूँ बहुत
अब तो मेरी ख़ाली गागर को सागर दे

ये दुनिया नैरंगे-मोजिज़ा ढूँढती है
मेरे हाथों में दस्ते-पैग़म्बर दे

फिर से जोत जगा ‘तूर’ उनकी आँखों में
फिर से लहू की धार को इक मुश्ते-पर दे