Last modified on 25 दिसम्बर 2009, at 16:46

नीम का पौधा / गीत चतुर्वेदी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:46, 25 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नीम का पौधा /गीत चतुर्वेदी का नाम बदलकर नीम का पौधा / गीत चतुर्वेदी कर दिया गया है)

यह नीम का पौधा है

जिसे झुक कर

और झुक कर देखो

तो नीम का पेड़ लगेगा

और झुको, थोड़ा और

मिट्टी की देह बन जाओ

तुम इसकी छांह महसूस कर सकोगे


इसे एक छोटी बच्ची ने पानी दे-देकर सींचा है

इसकी हरी पत्तियों में वह कड़ुआहट है जो

ज़ुबान को मीठे का महत्त्व समझाती है

जिन लोगों को ऊँचाई से डर लगता है

वे आएँ और इसकी लघुता से साहस पाएँ