जो खिल रहा है...
बीड़ी-सा सुलगता हुआ...
टेढ़ी हवा का रुख़ और जिसे सुलगाता है
वह...
मेरे ईमान की मिट्टी में
खिला
बुरूँश है...।
जो खिल रहा है...
बीड़ी-सा सुलगता हुआ...
टेढ़ी हवा का रुख़ और जिसे सुलगाता है
वह...
मेरे ईमान की मिट्टी में
खिला
बुरूँश है...।