Last modified on 26 दिसम्बर 2009, at 23:22

प्यार भी करते हो / रमा द्विवेदी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यार भी करते हो तुम तलवार की धार पर,
जान भी ले लेते हो, प्यार के इंकार पर।
बर्बरता का यह कौन सा सोपान है?
खून की वेदी रचाते हो हमें तुम मारकर॥

भावनाएँ घायल हुईं जब ,
फिर जिस्म में था क्या बचा?
जिस्म के टुकड़े किए फिर भी,
हैवानियत का यह कैसा नशा?