Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 12:31

किरण / एल्युआर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह आई थी
उस ढलान पर चढ़ती
जो काटता था हमारी गली को

मस्त है
हलकी है
और उतनी ही साफ है वह
जितना बिन बदली आकाश

परिपूर्ण प्रुनेल1
तब तक के लिए
जब तक रात की रानी
दिन को
उल्लुओं के हवाले नहीं करती

शब्दार्थ :
1 एक प्रकार का पक्षी

मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी