Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 16:37

क्रूर जीवन का दृश्य / आरागों

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:37, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लुई दल्युक के लिए

मुझे लगता है कि वह मुझे भूल गई होगी
पागलपन में
इंतज़ार है कि वह बाँधेगी मुझे अपनी ख़ुशी से
आलिंगन में
अगर धोखा दिया उसने मुझे
हाँ-हाँ धोखा
किसी मूरत सी सुन्दर क्यों न हो वह
मैं उसे मार ही न डालूँ।

ले देस्तीने द ला पोयज़ी(1925-1926) से

मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी