Last modified on 29 दिसम्बर 2009, at 11:26

क्यों न घोलें कानों में / प्राण शर्मा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:26, 29 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्यों न घोलें कानों में रस मदभरी पुरवाईयाँ
बज रही हैं घर सजन के सुबह से शहनाईयाँ

छू नहीं पाया अभी आकाश की ऊंचाइयां
ख़ाक छूएगा कोई पाताल की गहराइयां

इतना भी नादाँ किसीको समझिये मत साहिबो
हर किसी में होती हैं थोड़ी-बहुत चतुराइयां

खुद से करके देखिएगा प्यार से बातें कभी
आपको प्यारी लगेंगी आपकी तन्हाइयां

हर घड़ी आँखें बिछाने वाले सबकी राहों में
क्यों न भाएँगी सभी को आपकी पहुनाइयां