भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताप के ताए हुए दिन (कविता) / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:54, 30 दिसम्बर 2009 का अवतरण (ताप के ताए हुए दिन. / त्रिलोचन का नाम बदलकर ताप के ताए हुए दिन (कविता) / त्रिलोचन कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ताप के ताए हुए दिन ये

क्षण के लघु मान से

मौन नपा किए ।


चौंध के अक्षर

पल्लव-पल्लव के उर में

चुपचाप छपा किए ।


कोमलता के सुकोमल प्राण

यहाँ उपताप में

नित्य तपा किए ।


क्या मिला-क्या मिला

जो भटके-अटके

फिर मंगल-मंत्र जपा किए ।