भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्‍यार में डूबी हुई लड़कियाँ-1 / मनीषा पांडेय

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:52, 1 जनवरी 2010 का अवतरण ()

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेशम के दुपट्टे में टाँकती हैं सितारा

देह मल-मलकर नहाती हैं,

करीने से सजाती हैं बाल

आँखों में काजल लगाती हैं

प्‍यार में डूबी हुई लड़कियाँ...


मन-ही-मन मुस्‍कुराती हैं अकेले में

बात-बेबात चहकती

आईने में निहारती अपनी छातियों को

कनखियों से

ख़ुद ही शरमा‍कर नज़रें फिराती हैं

प्‍यार में डूबी हुई लड़कियाँ...


डाकिए का करती हैं इंतज़ार

मन-ही-मन लिखती हैं जवाब

आने वाले ख़त का

पिछले दफ़ा मिले एक चुंबन की स्‍मृति

हीरे की तरह संजोती हैं अपने भीतर

प्‍यार में डूबी हुई लड़कियाँ...


प्‍यार में डूबी हुई लड़कियाँ

नदी हो जाती हैं

और पतंग भी

कल-कल करती बहती हैं

नाप लेती है सारा आसमान

किसी रस्‍सी से नहीं बंधती

प्‍यार में डूबी हुई लड़कियाँ...