भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रास्तों के घुमाव देख लिए / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 6 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रास्तों के घुमाव देख लिए
कितने-कितने बहाव देख लिए

खाइयाँ जितनी भरीं और बढ़ीं
हमने युग के प्रभाव देख लिए

स्याह दिल मीठी ज़ुबाँ तेज़ नाख़ून
सरपरस्तों के चाव देख लिए

नेमतें सारी हैं मौजूद मगर
हमने बाज़ार भाव देख लिए

वो ही पीड़ा का मर्म जान सका
जिसने अन्तर के घाव देख लिए

सच ही जीतेगा यह नहीं है सच
गाँव भर ने चुनाव देख लिए