Last modified on 6 जनवरी 2010, at 19:27

कहीं भी लेश अपनापन नहीं है / विनोद तिवारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:27, 6 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कहीं भी लेश अपनापन नहीं है
कहीं भी कोई भावुक मन नहीं है

बड़े झुरमुट बबूलों के उगे हैं
वनों में हाय अब चन्दन नहीं है

ये रंगों का शहर है झिलमिलाता
चमकती चीज़ पर कुंदन नहीं है

यहाँ के लोग हैं ख़ुद से अपरिचित
नगर में एक भी दरपन नहीं है

सदाशयता की बातें कर रहा था
वही व्यक्ति जो ख़ुद सज्जन नहीं है