भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंद / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:08, 10 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंद अब होने को है दिल का दरीचा
बस अभी
इक सायं सायं
शहर में
करने लगेगी गर्दिशें
धीरे धीरे
शहर सारा
रक़्सगह बन जाएगा
दूर से
कुत्तों की आवाज़ों के सम पर
घुप्प अँधेरा
ज़ीना ज़ीना
हाथ फैलाए हुए

रक़्सगह के सहन में दर आएगा
तालियाँ पीटेंगे पत्ते
बिल्लियाँ पंजों को पोछेंगीं जुबाँ से
नालियों की धमनियों में
कुलबुलाता
शहर का आबे रवाँ
रुकने लगेगा