भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झूठ की है कोठियाँ / अश्वघोष

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:30, 11 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अश्वघोष |संग्रह=जेबों में डर / अश्वघोष }} {{KKCatGhazal}} <poem…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झूठ की है कोठियाँ ही कोठियाँ
एक कमरा तक नहीं सच का यहाँ

और कितने दिन रुलाएँगी बता
आदमी की ज़ात को ये रोटियाँ

कौन कितना आसमाँ देखेगा अब
फ़ैसला इसका करेंगी खिड़कियाँ

बन्दरों ने बाँट ली दौलत सभी
देखती रह गई सब बिल्लियाँ

कुम मिलाकर ये मिला इस दौर में
भय, थकन, कुंठा, निराशा, सिसकियाँ