Last modified on 19 जनवरी 2010, at 23:43

बेचेहरा मैं / उमाशंकर तिवारी

पूजा जैन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 19 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमाशंकर तिवारी }} {{KKCatNavgeet}} <poem> जो चेहरा छोड़कर अपना …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो चेहरा छोड़कर अपना
कभी घर से निकल जाता-
तो मेरे सामने होते हज़ारों आईना चेहरे......
ठिठक कर भागते चेहरे,
बगल से झाँकते चेहरे।
सफ़र के वक़्त मेरे साथ मेरा घर नहीं होता
कभी शीशा चिटखने का भी मुझको डर नहीं होता
सफ़र में सिर्फ़ चलती साँस, ज़िन्दा पाँव ही होते
कोई मंज़िल, कोई भी मील का पत्थर नहीं होता
यही पैगाम लेकर जो कभी
घर से निकल जाता...
तो मेरे सामने होते हजारों आईना चेहरे-
ख़ुशी से झूमते चेहरे,
शिखर को चूमते चेहरे।
हवाओं से, लहर के साथ अपनी दोस्ती होती,
कभी आँधी, कभी तूफान से भी सामना होत
तभी तो जान पाता आदमी क्या चीज़ होता है
वो चाहे निष्क्रमण होता कि मेरा भागना होता
सुबह के वास्ते जो शाम लेकर
मैं निकल जाता-
तो मेरे सामने होते हज़ारों आईना चेहरे-
समन्दर लाँघते चेहरे,
नया पुल बाँधते चेहरे।