भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बनिया / मुकेश जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 26 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश जैन |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> बनिया होने के माने …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बनिया होने के माने हैं
चोर और कमीना होना
एक गँवार आदमी होना
जो ज़िन्दगी जीना नहीं जानता है
  
ख़ूबसूरत लड़कियाँ बनियों के लिए
नहीं होतीं हैं
और बौद्धिकों के लिए तो बनिया
बात करने के काबिल भी नहीं
  
बनिया होने के माने हैं
जिन्दगी ढोना
कोई बाप सीधा रुख नहीं करता है
बनियों की तरफ़
क्लर्कों के बाद आती है बनियों
की औकात
  
बनिया होने के माने हैं
अयोग्य होना
प्रगतिशीलों के लिए अछूत
 
मैं बनिया हूँ और कविता लिखता हूँ।


रचनाकाल : 21 मार्च 1992