Last modified on 26 जनवरी 2010, at 21:55

और अब शुरू / अशोक वाजपेयी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:55, 26 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=उम्मीद का दूसरा नाम / अशोक …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

और अब शुरू होता है
अनुपस्थिति का दुख ।

कामना की राह
अन्धेरी और लम्बी है ।

आकाश नीला और निर्दय
निहारता है बिना मदद किए ।

सितारे भटकते हैं
कामना की आकाशगंगाओं में
खोए हुए।

धरती चुपचाप विलाप करती है।