भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर : एक एहसास / देवमणि पांडेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 29 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवमणि पांडेय }} {{KKCatKavita‎}} <poem> सड़क से सागर तक तनहाई…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सड़क से सागर तक
तनहाई में लिपटा हुआ शहर
तीखे शोरग़ुल में
डूबता उतराता है
भीड़ में रोज़
छिल जाते हैं तन मन

राह चलते अनायास
निगाहें टकराती हैं
और उग आते हैं
उपेक्षा और अपमान के अनगिनत कांटे
आख़िर कभी तो उतरेगा
पराएपन का केंचुल
और जागेगी मन में उम्मीद-

यह समुद्र मेरा है
यह सड़क मेरी है
यह भीड़ मेरी है
और भीड़ की हर आँख में
उभरता अक्स मेरा है