भास्कर चौधुरी / परिचय
भास्कर चौधुरी
जन्म : 27 अगस्त,19७9, रामानुजगंज, सरगुजा(छ.ग.)
शिक्षा : एम. ए. (हिन्दी व अंग्रेजी) बी.एड.
प्रकाशन :
कविताएँ, समीक्षाएँ, संस्मरण आदि समकालीन सूत्र, सर्वनाम, कृतिओर, आकंठ, पाठ, वागर्थ, कथादेष, समकालीन भारतीय साहित्य, वर्तमान साहित्य, अक्षर पर्व, सी.एन.एन.(हिन्दी) वसुधा, लोकगंगा, रसरंग आदि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।
यात्रा :
सुनामी की विभीषिका के बाद दो दोस्तों के साथ नागापट्टिनम की यात्रा, वहां ‘बच्चों के लिए बच्चों के द्वारा’ कार्यक्रम के तहत पीड़ित बच्चों को मदद पहुँचाने की कोशिश, आनंदवन, बस्तर एवं शान्तिनिकेतन की यात्रायें...।
बच्चों को लेकर छोटे-बड़े कार्यक्रमों का सफल आयोजन। हाल में आतंकवाद के खिलाफ बच्चों को एक मंच में लाकर कविता, कहानी, नाटक, गीत, चित्रकारी आदि के लिए प्रेरित किया ।
सम्प्रति : डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी का अध्यापन।
सम्पर्क : बी/192, ऊर्जा नगर, गेवरा प्रोजेक्ट, कोरबा(छ.ग.),495452
फोनः 07815 274276