भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुहागिन सरसों / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
पूजा जैन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:39, 1 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ देखती हैं सपने / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी सुन्दर लग रही है
हरी साडी़ पर पीली चूनर ओढे़
बालिका-वधू सरसो
सजीले दूल्हे गेहूँ के साथ

हवा शरारती सखी-सी
बार-बार मिला देती है उन्हें
खिल-खिल हँसती है सरसो
झरते हैं पीले फूल

सूरज-चाँद
जुगनू-तारे
धरती-आकाश
सभी दे रहे हैं आशीष
'चिर सुहागिन रहो सरसो रानी'

मरेगी भी सुहागिन सरसो
उसके जाते ही
सूखकर कडा़ होने लगेगा
गेहूँ का हरा मन
खनखनाने लगेगा उसका दुख
जल्द ही जा लेटेगा
खलिहान में...

मृत्यु पीटेगी उसे
तो झरेगा उसका दुख
दानों की शक्ल में
आएगी याद उसे
प्रियतमा सरसो

जो नहीं सह पाती थी
कच्चे दानों में
चोंच मारना पक्षियों का
जार-जार रोएगा वह
छा जाएँगे
उसके उच्छवास
भूसे ले रूप में उड़कर चतुर्दिक

उधर निर्जीव सरसो
उबटन की तरह
मली जा रही होगी
किसी कुँआरी देह में
सुहागिन बनाने के लिए...।