भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ आकर लगा गया कोई / कैफ़ी आज़मी

Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:19, 14 फ़रवरी 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हाथ आकर लगा गया कोई

मेरा छप्पर उठा गया कोई


लग गया इक मशीन में मैं

शहर में ले के आ गया कोई


मैं खड़ा था कि पीठ पर मेरी

इश्तिहार इक लगा गया कोई


यह सदी धूप को तरसती है

जैसे सूरज को खा गया कोई


ऐसी मंहगाई है कि चेहरा भी

बेच के अपना खा गया कोई


अब वो अरमान हैं न वो सपने

सब कबूतर उड़ा गया कोई


वोह गए जब से ऐसा लगता है

छोटा मोटा खुदा गया कोई


मेरा बचपन भी साथ ले आया

गांव से जब भी आ गया कोई