Last modified on 14 जनवरी 2007, at 04:02

अकेला चल, अकेला चल / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 04:02, 14 जनवरी 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कवि: गुलाब खंडेलवाल

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

अकेला चल, अकेला चल


भले ही हो न कोई साथ, तेरी बाँह धरने को

दिखाई दे न कोई प्राण का दुख-भार हरने को

दिया बन आप अपना ही, अँधेरा दूर करने को

नहीं है दूसरा संबल


नहीं है व्योम में कोई, उधर तू देखता क्या है!

सितारे आप हैं भटके हुए, उनको पता क्या है!

सभी हैं खेल श्ब्दों के, किताबों में धरा क्या है!

निकल इस जाल से, पागल!


यही विश्वास रख मन में कि तेरी लौ अनश्वर है

दिखाई दे रहा जो रूप, मृण्मय आवरण भर है

भले ही देह मिटती हो, तुझे कब काल का डर है!


अकेला चल, अकेला चल

अकेला चल, अकेला चल