भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माचिस / तुम गए सब गया
Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 21 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKFilmSongCategories |वर्ग=अन्य गीत }} {{KKFilmRachna |रचनाकार=?? }} <poem> तुम गए सब गया कोई …)
रचनाकार: ?? |
तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
कोई आया था कुछ देर पहले यहाँ
ले के मिट्टी से लेपा हुआ आसमाँ
क़ब्र पर डाल कर वो गया
कब गया
तुम गए सब गया
हाथों पैरों में तनहाईयाँ चलती हैं
मेरी आँखों में परछाईयाँ चलती हैं
एक सैलाब था सारा घर बह गया
फिर भी जीने का थोड़ा सा डर रह गया
ज़ख़्म जीने के क्यूँ दे गया
जब गया
तुम गए सब गया