भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूँद पसीने की / शांति सुमन

Kavita Kosh से
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:46, 26 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह = एक सूर्य रोटी पर/शांति मुमन }} {{KKCatKavi…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देह साँवली पहने चकमक बूँद पसीने की
परब तिहारों पर भी
तन पर वही पुरानी साड़ी ।
जंगल-झरने पेड़-पहाड़ों
पर लगती है भारी ।

आधी झुकती डालोंवाली कली नगीने की ।

साँझों में भींगेंगी आँखें
टपके महुवे कच्चे
बाँहों पर ताबीज लपेटे
हँसी दबाए बच्चे ।

गोबर माटी सने हाथों में भाषा जीने की ।

बिना बात जो कभी न हँसती
कभी नहीं रोती है ।
आग पेट की वह केवल
आँख में बोती है ।

लंबी-चौड़ी दुनिया की पहचान उसी ने की ।