Last modified on 28 फ़रवरी 2010, at 10:29

किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार / शैलेन्द्र

Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 28 फ़रवरी 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार

किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार

जीना इसी का नाम है


माना अपनी जेब से फकीर हैं

फिर भी, यारो ! दिल के हम अमीर हैं

लुटे जो प्यार के लिए, वो ज़िन्दगी

जले बहार के लिए, वो ज़िन्दगी

किसी को हो न हो, हमें है एतबार

जीना इसी का नाम है


रिश्ता दिल से दिल के एतबार का

ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का

कि मर के भी किसी के काम आएंगे

किसी के आँसुओं में मुस्कुराएंगे

कहेगा फूल हर कली से बार-बार

जीना इसी का नाम है