Last modified on 23 जनवरी 2007, at 18:25

रीछ का बच्चा / नज़ीर अकबराबादी

59.176.103.149 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 18:25, 23 जनवरी 2007 का अवतरण

रीछ का बच्चा नज़ीर अकबराबादी

~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~

कल राह में जाते जो मिला रीछ का बच्चा।

ले आए वही हम भी उठा रीछ का बच्चा ।

सौ नेमतें खा-खा के पला रीछ का बच्चा ।

जिस वक़्त बड़ा रीछ हुआ रीछ का बच्चा ।

जब हम भी चले, साथ चला रीछ का बच्चा ।।


था हाथ में इक अपने सवा मन का जो सोटा।

लोहे की कड़ी जिस पे खड़कती थी सरापा ।

कांधे पे चढ़ा झूलना और हाथ में प्याला ।

बाज़ार में ले आए दिखाने को तमाशा ।

आगे तो हम और पीछे वह था रीछ का बच्चा ।।