भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जायज-नाजायज / संध्या पेडणेकर

Kavita Kosh से
JaiJuee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 1 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: जायज-नाजायज / संध्या पेडण॓कर <poem> अपना है तो जायज है कभी स्वाभिमा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जायज-नाजायज / संध्या पेडण॓कर

 
अपना है तो
जायज है
कभी स्वाभिमान है,
कभी
अस्मिता है
कभी और कुछ
सकारात्मक
जिसका पोषण करना
जरूरी है
किसी और का हो
तो
गैरजरूरी है,
नाजायज है
बेमतलब है
अकारण है
इसलिए
एन केन प्रकारेण
अपनी इज्जत गिरवी रखकर ही सही
उसे कुचलना चाहिए
कहीं उसका अहंकार
अपने अहंकार कस आगे
भारी पड़ा तो?
दिखावटी टुच्ची लडाई
सच ने जीत ली तो?
नाक कट जायेगी,
स्वाभिमान मिट जायेगा
इसलिए
नाजायज अहंकार को कुचलने के लिए
जायज अहंकार को बिच जाना होगा
बेआबरू का सैलाब बह जाने देना होगा

हो सके तो
उसी सैलाब में
उसके अहंकार को
कुचलना होगा
दफनाना होग