भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबकी बात न माना कर / कुँअर बेचैन

Kavita Kosh से
Bhawnak2002 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 20:51, 27 जनवरी 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार: कुँवर बेचैन

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*














सबकी बात न माना कर

खुद को भी पहचाना कर


दुनिया से लडना है तो

अपनी ओर निशाना कर


या तो मुझसे आकर मिल

या मुझको दीवाना कर


बारिश में औरों पर भी

अपनी छतरी ताना कर


बाहर दिल की बात न ला

दिल को भी तहखाना कर


शहरों में हलचल ही रख

मत इनको वीराना कर


-- यह ग़ज़ल Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गई है।