Last modified on 4 मार्च 2010, at 02:47

बेटी का आगमन-1 / मुकेश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:47, 4 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जैसे अनन्त पतझड़ के बाद
पहला-पहला फूल खिला हो
 
और किसी निर्जन पहाड़ से
फूट पड़ा हो कोई झरना
 
जैसे वसुंधरा आलोकित करता
सूरज उदित हुआ हो
 
ताम्र वनों में गूँज उठा हो
चिड़ियों का कलरव
 
जैसे चमक उठा हो इन्द्रधनुष
अम्बर को सतरंगी करता
 
जैसे किसी अजान गंध से महक उठी हो
कोई धूसर सांझ
 
ऐसे आई हो तुम
मेरे जीवन में